विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

दिल्‍ली में घुसे जैश-ए-मोहम्‍मद के दो आतंकी, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी : सूत्र

दिल्‍ली में घुसे जैश-ए-मोहम्‍मद के दो आतंकी, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी : सूत्र
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी घुसे हैं। खुफिया एजेंसियों ने दिल्‍ली पुलिस को आगाह  किया है कि ये आतंकी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद पुलिस ने महत्‍वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से अलर्ट मिलने के बाद दिल्‍ली को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इंडिया गेट के पास गाडि़यों की चैकिंग की जा रही है। साथ ही राजपथ पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा दिल्‍ली के कई इलाकों में भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैश-ए-मोहम्मद, दिल्‍ली, आतंकी, दिल्‍ली पुलिस, Jaish E Mohammed, Delhi, Terrorist