विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, अब तक कुल 171 मामले सामने आए

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, अब तक कुल 171 मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में इस सीजन डेंगू के कम से कम 171 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 52 मामले अगस्त के पहले सप्ताह में दर्ज किए गए हैं.

नगर निकाय की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह इससे पिछले सप्ताह की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है. जुलाई में कुल 91 मामले, जबकि मई में छह मामले और जून में 15 मामले सामने आए थे.

शहर में अभी तक डेंगू के मामलों की कुल संख्या 171 पहुंच गई है. पिछले साल डेंगू के 15,867 मामले सामने आए थे जिसमें 60 लोगों की जानें गई थीं. इस साल डेंगू के मामले अपेक्षाकृत जल्द सामने आए हैं.

डेंगू से मरने का पहला मामला 21 जुलाई को सामने आया, जिसमें पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद से एक लड़की की लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, डेंगू, जाफराबाद, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, Dengue, Delhi, LNJP Hospital