लापता छात्र नजीब अहमद (फाइल फोटो)
- लेखकों और छात्रों ने लापता छात्र नजीब के लिये ‘प्रतिरोध बैठक’ में हिस्सा
- नजीब अहमद पिछले एक साल से अधिक समय से लापता है
- परिसर के भीतर छात्रों के एक समूह के साथ झगड़े के बाद है लापता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
जाने-माने नेताओं, लेखकों और छात्रों ने जेएनयू में लापता छात्र नजीब अहमद के लिये आयोजित ‘प्रतिरोध बैठक’ में हिस्सा लिया. नजीब परिसर के भीतर छात्रों के एक समूह के साथ झगड़े के बाद पिछले एक साल से अधिक समय से लापता है. जेएनयू छात्र संघ ‘जेएनयूएसयू’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेखक शुद्धब्रत सेनगुप्ता ने छात्रों से अपील की कि वे सभी रूप में प्रतिरोध करें और इसे तब तक जारी रखें जब तक कि नजीब मिल नहीं जाता.
VIDEO: हाईकोर्ट ने JNU को दिखाया आईना
सेनगुप्ता ने कहा, ‘‘विभिन्न रूपों में प्रतिरोध जारी रखने की आवश्यकता है.’’ छात्रों के लापता होने के अन्य मामलों का हवाला देते हुए सेनगुप्ता ने कर्तव्य निर्वहन में कथित तौर पर लापरवाही के लिये जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.
VIDEO: हाईकोर्ट ने JNU को दिखाया आईना
सेनगुप्ता ने कहा, ‘‘विभिन्न रूपों में प्रतिरोध जारी रखने की आवश्यकता है.’’ छात्रों के लापता होने के अन्य मामलों का हवाला देते हुए सेनगुप्ता ने कर्तव्य निर्वहन में कथित तौर पर लापरवाही के लिये जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं