विज्ञापन
This Article is From May 19, 2018

Thunderstorm Alert: NCR में अगले 2 घंटे में आ सकता है आंधी-तूफान 

एनसीआर के कई शहरों में अगले 2 घंटों में तेज आंधी-तूफान और बारिश आ सकती है.

Thunderstorm Alert: NCR में अगले 2 घंटे में आ सकता है आंधी-तूफान 
फाइल फोटो
  • NCR में 2 घंटे में आ सकता है तूफान
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
  • आंधी-तूफान के साथ बारिश की भी संभावना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: एनसीआर के कई शहरों में अगले 2 घंटों में तेज आंधी-तूफान और बारिश आ सकती है. मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, महेंद्रगढ़, कोसली और बल्लभगढ़ के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है. कहा जा रहा है कि इन इलाकों में काफी तेज हवाएं चल सकती हैं. आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत से अब तक खासकर उत्तर भारत में आंधी-तूफान का कहर रहा है. जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. तो वहीं बड़े पैमाने संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है.
मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है. इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है. उत्तर भारत में ग्रीष्म के दौरान धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश सामान्य घटना है, लेकिन इस तरह की तीव्रता नहीं रहती. पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है.

यह भी पढ़ें : लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आ रहा आंधी-तूफान : विशेषज्ञ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com