अचानक आई अंधड, Indian Gate पर आए लोगों का हो गया बुरा हाल...
Indian Gate: दिल्ली में अचानक शुक्रवार की शाम को धूल भरी तेज आंधी चलने लगी. आंधी की रफ्तार इतनी तेजी थी कि लोगों का खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में इंडिया गेट पर घूमने आए लोगों का बुरा हाल हो गया. धूल भरी आंधी से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ लोगों ने पेड़ों के पीछे खड़े होकर आंधी से बचने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा से हिल रहे पेड़ भी डरा रहे थे. कुछ लड़कियों ने धूल से बचने के लिए मुंह ढक लिया. बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को तेज हवाएं चलने से मौसम में अचानक बदलाव हुआ और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन धूल भरी आंधी ने खासी परेशानी खड़ी कर दी.

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बृहस्पतिवार के अधिकतम तापमान से 3.8 डिग्री कम था. राजधानी में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं और मौसम विभाग ने आने वाले समय में प्रतिकूल मौसम की चेतावनी दी और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट'जारी किया है.

दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.'

विमानन कंपनी ‘इंडिगो' ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों मे शुक्रवार शाम को तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
ये भी पढ़ें :- भयंकर अंधड़ से बीती रात दिल्ली नोएडा पर क्या गुजरी देखें तस्वीरें और वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं