विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2024

नोएडा एक्सटेंशन: देखिए कैसे चेन खींचते हैं स्नैचर, हैरान रह जाएंगे आप

Greater Noida Chain Snatching: दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देखने को मिला. वो तो गनीमत रही कि महिला ने स्नैचर्स की कोशिश को नाकामयाब कर दिया.

नोएडा एक्सटेंशन: देखिए कैसे चेन खींचते हैं स्नैचर, हैरान रह जाएंगे आप
ग्रेटर नोएडा:

दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अब दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में महिला से लूट की कोशिश की गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के बाहर बाइक सावरों ने महिला से चेन लूटने की कोशिश की. लेकिन महिला ने अपनी दलेरी से बदमाशों के मंसूबे नाकाम कर दिए और लूट से खुद को बचा लिया.

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बाइक पर जा रहे युवकों ने महिला से चेन झपटने की कोशिश की. लेकिन महिला ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया और चेन टूटकर नीचे गिर गई. तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाश मौके से फरार हो गए. चेन टूटकर जमीन पर गिरने की वजह से बदमाश उसे लूटकर रफूचक्कर नहीं हो पाए.

चेन लूटन की कोशिश की ये घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं इस घटना की सूचना बिसरख थाने दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य इंटेलिजेंस के जरिए  आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं.जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: