विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

जेएनयू ने प्रदर्शनों के खिलाफ चेतावनी दी, छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरने का फैसला किया

जेएनयू ने प्रदर्शनों के खिलाफ चेतावनी दी, छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरने का फैसला किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ ने प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दिए जाने के विश्वविद्यालय के फैसले के विरोध में प्रशासनिक ब्लॉक में अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला किया है.

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पांडे ने बताया कि मंगलवार को प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद जेएनयू छात्र संघ ने प्रशासनिक ब्लॉक में अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला किया. प्रदर्शन के लिए जगह नहीं देने और नजीब मामले में न्याय नहीं मिलने को लेकर यह कदम उठाया गया है.

एमएससी के प्रथम वर्ष के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन की कथित निष्क्रियता के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वह 15 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर से लापता है. इससे पहले एबीवीपी सदस्यों ने छात्रावास चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कथित तौर पर पिटाई की थी.

विश्वविद्यालय ने पत्र में लिखा है, 'यह (विवि) प्रशासन की जानकारी में आया है कि आप प्रशासनिक ब्लॉक में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. आपको एक बार फिर सलाह दी जाती है कि प्रशासनिक ब्लॉक के पास ये गतिविधियां ना करें, अन्यथा विवि नियमों के मुताबिक आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'

प्रशासन ने कहा कि उसे ब्लॉक के आसपास रहने वाले लोंगों और उसमें काम करने वाले कर्मचारी से शिकायत मिली है कि वे लोग परेशान हो रहे हैं तथा ऐसी गतिविधि खुले थियेटर में या छात्र गतिविधि केंद्र में होनी चाहिए. पांडे ने कहा कि कुलपति छात्रों से मिलने और उन्हें जवाब देने से स्थायी रूप से मना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वह आरएसएस के प्रतिनिधियों, एबीवीपी सदस्यों से मिलते हैं, लेकिन छात्र संघ से नहीं मिलते. हमारे विश्वविद्यालय में संघी प्रशासन की यह स्थिति है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, जेएनयू छात्रसंघ, छात्रों का प्रदर्शन, नजीब अहमद, JNU, JNU Students Protest, Najeeb Ahmad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com