(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हापुड़:
ज्येष्ठ मास के गंगा दशहरा पर्व पर गढ़मुक्तेश्वर स्थित ब्रजघाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और कथा, भंडारा आदि का आयोजन किया गया. पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये थे जिसके चलते कई लोगों को डूबने से भी बचाया जा सका. बुधवार की रात्रि से ही श्रद्धालुओं का ब्रजघाट पहुंचना शुरू हो गया था. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोग यहां पहुंचे. प्रशासन के अनुसार दिनभर में करीब 12 लाख लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है. अधिकारियों के अनुसार गुरूवार की शाम तक करीब 9 लाख लोग मेले में आ चुके थे. मेले में एसडीएम हनुमान प्रसाद व सीओ संतोष मिश्रा समेत पुलिस अधिकारी लगातार दौरा करते रहे. इसके अलावा डीएम, एडीएम, एसपी व एएसपी भी मेले की जानकारी लेते रहे.
VIDEO : दिल्ली में रावण दहन देखने पहुंचे लोग
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : दिल्ली में रावण दहन देखने पहुंचे लोग
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं