विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

आईजीआई हवाई अड्डे पर शंघाई जा रहे विमान के इंजन में सामान ढोने वाले ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

एयरलाइन के प्रवक्ता जी पी राव ने कहा कि एयर इंडिया ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसमें शामिल ग्राउंड कर्मचारी का नाम कार्य सूची से हटा दिया है.

आईजीआई हवाई अड्डे पर शंघाई जा रहे विमान के इंजन में सामान ढोने वाले ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) हवाई अड्डे पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ढोने वाले एक ट्रैक्टर ने एयर इंडिया के विमान में टक्कर मार दी जिससे शंघाई जाने वाले विमान ने 45 मिनट विलंब से उड़ान भरी. एयरलाइन के प्रवक्ता जी पी राव ने कहा कि एयर इंडिया ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसमें शामिल ग्राउंड कर्मचारी का नाम कार्य सूची से हटा दिया है. एयर इंडिया के मुताबिक घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है. घटना करीब 11 बजे हुई जब शंघाई जाने वाला एआई 348 विमान आईजीआई पर खड़ा था.

यात्रियों का सामान लेकर जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक ट्रक ने बोइंग 787 विमान के एक इंजन में टक्कर मार दी. विमान को पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरना था.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली एयरपोर्ट पर देखा गया 'ड्रोन', 40 मिनट तक रोके जाने के बाद बहाल की गई विमान सेवा

प्रवक्ता ने कहा कि तब तक विमान के लिए बोर्डिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी. राव ने बयान जारी कर कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक सामान ढोने वाला वाहन खड़े विमान के इंजन के संपर्क में आ गया. विमान के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई जिसने करीब 45 मिनट के विलंब से करीब 210 यात्रियों के साथ उड़ान भरी.

VIDEO : दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक​

(इनपुट भाषा से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com