विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2021

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- LG को वीटो पॉवर मिली है लेकिन...

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के सीनियर 5 जजों ने फैसला दिया हुआ है कि जो दिल्ली सरकार के अधिकार आते हैं, उसमें फैसले लेने के हक एलजी का नहीं है.'

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- LG को वीटो पॉवर मिली है लेकिन...
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के डिप्टी सीएम हैं मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने उप-राज्यपाल पर साधा निशाना
बोले- चुनी हुई सरकार को काम करने दें
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi Govt) के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज (शुक्रवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दिल्ली सरकार ने किसानों के प्रोटेस्ट के संबंध में कोर्ट में उनका पक्ष रखने के लिए वकीलों का पैनल बनाया था. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली सरकार का ही पैनल कोर्ट में पक्ष रखेगी. केंद्र सरकार LG के माध्यम से दिल्ली सरकार के काम हस्तक्षेप कर रही है. वकीलों की नियुक्ति दिल्ली सरकार का काम है. संविधान में एलजी को कुछ अधिकार जरूर दिए हैं.'

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के सीनियर 5 जजों ने फैसला दिया हुआ है कि जो दिल्ली सरकार के अधिकार आते हैं, उसमें फैसले लेने के हक एलजी का नहीं है. एलजी को वीटो पॉवर मिली है लेकिन वो रेअरेस्ट ऑफ द रेअर मामलों में है. ये संविधान के खिलाफ है.' 

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- झूठे आरोप लगाने वाली BJP को शर्म आनी चाहिए

उन्होंने आगे कहा, 'ये चुनी हुई सरकार के खिलाफ है. चुनी हुई सरकार को काम करने दें. एलजी साहब को वीटो पॉवर मिली है लेकिन उसकी भी सीमा है. केंद्र सरकार और एलजी से अपील है कि दिल्ली सरकार को अपना काम करने दीजिए. एलजी गलत कर रहे हैं. ये संविधान में दी गईं शक्तियों का दुरुपयोग है.'

VIDEO: ऑक्सीजन मामले में मनीष सिसोदिया का BJP पर पलटवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: