विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

दिल्ली : लकवाग्रस्त पिता ने बिस्तर पर किया पेशाब, नाराज बेटे ने कर दी हत्या

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि जांच के दौरान एक पड़ोसी का बयान दर्ज किया गया जो घटना के दिन शाम साढ़े छह बजे तक शर्मा और उनके बेटे के साथ शराब पी रहा था.

दिल्ली : लकवाग्रस्त पिता ने बिस्तर पर किया पेशाब, नाराज बेटे ने कर दी हत्या
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में अपने लकवाग्रस्त पिता की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान सुमित शर्मा के रूप में हुई है.

पुलिस को शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली जिसकी पहचान जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शर्मा को अपने बिस्तर पर बेहोश पाया. 

अधिकारी ने बताया कि उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में गला घोंटने का मामला सामने आया है. 

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि जांच के दौरान एक पड़ोसी का बयान दर्ज किया गया जो घटना के दिन शाम साढ़े छह बजे तक शर्मा और उनके बेटे के साथ शराब पी रहा था.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि जांच के दौरान एक पड़ोसी का बयान दर्ज किया गया जो घटना के दिन शाम साढ़े छह बजे तक शर्मा और उनके बेटे के साथ शराब पी रहा था. आरोपी ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने उसके पिता की हत्या की है. हालांकि, लगातार पूछताछ के बाद, उसने अपराध कबूल कर लिया, पुलिस ने कहा.

आरोपी ने कहा कि उसके पिता लकवाग्रस्त हैं और उसे अकेले ही उनकी देखभाल करनी है. उन्होंने कहा कि शर्मा शराबी था और वे दोनों घटना के दिन सुबह से ही शराब का सेवन कर रहे थे. चौहान ने कहा कि शाम को शर्मा ने अपने बिस्तर पर पेशाब किया और आरोपी ने गुस्से में कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया. 

पुलिस ने कहा कि शर्मा की पत्नी ने सालों पहले परिवार छोड़ दिया था क्योंकि वह शराब का सेवन करने के बाद कथित तौर पर उसके साथ मारपीट करता था. ऑटो रिक्शा चलाने से पहले वह एक फैक्ट्री में काम करता था. उन्होंने कहा कि 2020 में उन्हें लकवा मार गया था. 

यह भी पढ़ें -
-- भूकंप से दहले तुर्की में तलाश-राहत टीमें और राहत सामग्री भेजेगा भारत
-- SC ने कैदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर यूपी सरकार को दिया बड़ा आदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: