विज्ञापन

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, गर्म कपड़े फिर निकाल लें, जानें क्या कह रहा मौसम विभाग ?

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ठंडी और तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से मार्च महीने में जनवरी वाली ठंड का एहसास हो रहा है. गर्मी की तरफ बढ़ते मौसम में ये सर्दी बीमार कर देने वाली है. सावधान रहें.

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, गर्म कपड़े फिर निकाल लें, जानें क्या कह रहा मौसम विभाग ?
दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटी सर्दी
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में फरवरी में पड़ी गर्मी के बाद लगने लगा था कि ठंड तो फुर्र हो गई है. लेकिन मार्च में मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है. मार्च में मौसम ने अचानक से यू-टर्न ले लिया है. पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तेज हवाएं चल रही हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज  (Delhi-NCR Weather) बदला हुआ है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में बखूबी देखा जा रहा है. तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्लीवालों का ठिठुरन से बुरा हाल है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 5 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान जताया है.

मंगलवार को चली तेज हवाएं बुधवार सुबह भी जारी हैं. तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. गर्म कपड़े एक बार फिर से बाहर निकल आए हैं. सुबह के समय बिना स्वेटर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही था. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए ठंड को लेकर पहले ही आगाह कर दिया है. 

क्या कह रहा मौसम विभाग?

  •  दिल्ली में 6 से 9 मार्च के बीच सुबह-शाम धुंध रह सकती है. 
  •  8 और 9 मार्च को बादल छाने के साथ बूंदाबादी हो सकती है
  • 10 मार्च तक अधिकतम तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान
  • न्यूनतम तापमान 12 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान 

दिल्ली-NCR में फिर बढ़ी सर्दी

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी तेज हवाएं चलीं और दिन का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री ज्यादा था. आईएमडी के मुताबिक, आसमान साफ ​​रहने की वजह से दिन में हवा की रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटे के बीच रही. 

Latest and Breaking News on NDTV

5 मार्च को दिल्ली-NCR में चल रही तेज हवा

मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा को लेकर आगाह कर दिया था. IMD ने 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि बुधवार सुबह के समय हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और दोपहर में धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़कर 22 से 24 किमी प्रति घंटे हो जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

बुधवार सुबह से ही तेज हवाएं जमकर कहर बरसा रही हैं. बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. 

दिल्ली-NCR में कैसे बढ़ी ठंड?

दिल्ली-एनसीआर में 3 मार्च को बादल छाए हुए थे साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई. 4 मार्च को भी तेज हवा चल रही थी.   पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, कश्मीर में हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी मौसम बदल गया है. एक बार फिर से सर्दी का ऐहसास होने लगा है. IMD ने आगामी दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है. 6 मार्च के बाद तापमान में और भी गिरावट देखी जा सकती है.

(हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हो ही बर्फबारी)

(हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी)

गर्म कपड़े रख दिए तो फिर निकाल लो!

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम कुछ ऐसा हो रहा है कि सुबह और शाम को ठंड रहती है और दिन में गर्मी लगती है. ऐसे में सम ही नहीं आता कि गर्म कपड़े पहनें या ठंडे. जरा सी लापरवाही बीमारी को न्योता देने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 मार्च को 20-30 किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: