विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

दिल्ली : सोनिया गांधी कैंप के एक गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

आग लगने की सूचना मिलने के बाद, 16 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली : सोनिया गांधी कैंप के एक गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियां को भेजा गया है.
नई दिल्ली:

शहर के समालखा कापसहेड़ा इलाके में गुरुवार की रात सोनिया गांधी कैंप के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद, 16 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अग्निशमन विभाग के मंडल अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने कहा, "हमें रात करीब 9:38 बजे एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि लकड़ी की दुकान में आग लग गई है और यह समालखा कापसहेड़ा इलाके में सोनिया गांधी का कैंप है. आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियां को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है." 

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

-- सरकार ने बदला गैस की कीमत तय करने का फॉर्मूला, जानें- CNG और PNG कितनी हो सकती हैं सस्ती?
-- "यह व्यक्तिगत नहीं" : भाजपा में शामिल होने के लिए पिता के आलोचना करने पर NDTV से बोले अनिल एंटनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: