नई दिल्ली:
जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा घटना की सारी कड़ियों को जोड़ेगी. यह मामला अपराध शाखा को पिछले हफ्ते ही सौंपा गया है.
जांच दल सबूतों और सुरागों को नए सिरे से देखेगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने कहा, ''हम हर एक तथ्य को नए नजरिए से फिर से बारीकी से देख रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को हम शुरू से देखेंगे, हर सुराग को परखेंगे जो हो सकता है कि नजर में आने से छूट गया हो.''
उन्होंने कहा,''कुछ भी पता चलने पर जहां भी जरूरत होगी वहां दल को भेजा जाएगा.'' विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी के कुछ सदस्यों के साथ कथित तौर पर झगड़े के एक दिन बाद 15 अक्तूबर को नजीब लापता हो गया था.
पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने नजीब की खोज के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था.
जांच दल नजीब की शख्सियत के बारे में भी पता लगा रहा है क्योंकि विमहांस में एक चिकित्सक ने पुलिस को बताया था कि वह अवसाद और मानसिक विकार से पीड़ित था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जांच दल सबूतों और सुरागों को नए सिरे से देखेगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने कहा, ''हम हर एक तथ्य को नए नजरिए से फिर से बारीकी से देख रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को हम शुरू से देखेंगे, हर सुराग को परखेंगे जो हो सकता है कि नजर में आने से छूट गया हो.''
उन्होंने कहा,''कुछ भी पता चलने पर जहां भी जरूरत होगी वहां दल को भेजा जाएगा.'' विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी के कुछ सदस्यों के साथ कथित तौर पर झगड़े के एक दिन बाद 15 अक्तूबर को नजीब लापता हो गया था.
पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने नजीब की खोज के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था.
जांच दल नजीब की शख्सियत के बारे में भी पता लगा रहा है क्योंकि विमहांस में एक चिकित्सक ने पुलिस को बताया था कि वह अवसाद और मानसिक विकार से पीड़ित था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं