विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2020

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में Coronavirus के अब तक 55 मामले आए, 31 मरीज एक ही कंपनी से जुड़े 

55 मामलों में से चार मामले जेजे कालोनी के हैं. जिला प्रशासन इन मामलों को लेकर ज्यादा चिंतित है. जेजे कालोनी को सील और सैनेटाइज कर दिया गया है.

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में Coronavirus के अब तक 55 मामले आए, 31 मरीज एक ही कंपनी से जुड़े 
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस के 55 मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस संक्रमण के 55 मामले सामने आए हैं. इन 55 मामलों में 31 मामले एक की कंपनी से जुड़े हैं. कोरोना संक्रमित 31 मरीज एक ही कंपनी से जुड़े हैं. इस कंपनी के खिलाफ हाल ही में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने विदेश से आए लोगों की जानकारी छुपाई थी. कोरोनावायरस संक्रमण के 55 मामलों में से चार मामले जेजे कालोनी के हैं. जिला प्रशासन इन मामलों को लेकर ज्यादा चिंतित है. जेजे कालोनी इलाके को सील और सैनेटाइज कर दिया है. 

नोएडा में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अफसरों के साथ बैठक की थी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मुख्यमंत्री कोरोना अलर्ट के बावजूद नोएडा में कमजोर तैयारियों पर खफा हो गए थे. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना केस नोएडा में सामने आए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. एक राहत वाली खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन किया गया है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में Coronavirus के अब तक 55 मामले आए, 31 मरीज एक ही कंपनी से जुड़े