विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2021

Twitter पर Shiba Inu पॉपुलैरिटी में Bitcoin, Ether से आगे, लेकिन आज कीमत में आई बड़ी गिरावट

Cryptocurrency Prices in India : आज सुबह एशियाई बाजारों के वक्त SHIB टोकन में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. दोपहर 2 बजे के आसपास इस कॉइन में 4.7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 0.00005171 डॉलर पर थी.

Twitter पर Shiba Inu पॉपुलैरिटी में Bitcoin, Ether से आगे, लेकिन आज कीमत में आई बड़ी गिरावट
Cryptocurrency Prices in India : Bitcoin, Shiba Inu की कीमतों में गिरावट.

Cryptocurrency Prices in India : क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गुरुवार का दिन लाल निशान में दिखाई दिया. पिछले महीने लाइमलाइट में रहे मीम कॉइन Shiba Inu की कीमतों में आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. आज सुबह एशियाई बाजारों के वक्त SHIB टोकन में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. दोपहर 2 बजे के आसपास इस कॉइन में 4.7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 0.00005171 डॉलर पर थी. शीबा इनू की कीमत भले ही अभी नगण्य में चल रही हो, लेकिन यह कॉइन पॉपुलैरिटी में बड़े कॉइन्स से कहीं पीछे नहीं है.

अभी बुधवार को ही आई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इस कॉइन ने पिछले महीने बिटकॉइन, ईथर और डॉजकॉइन को भी ट्विटर पर पॉपुलैरिटी के लिहाज से पीछे छोड़ दिया था. रिसर्च कंपनी ICO Analytics ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि अक्टूबर में शीबा इनू ट्विटर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा. इसके बाद Ether, Bitcoin, और फिर Dogecoin का नंबर था. Twitter popularity index पर SHIB की पॉपुलैरिटी का शेयर जहां 22 फीसदी थी, वहीं, इसके मुकाबले Bitcoin का बस 8.1 फीसदी रहा.

ICO Analytics की ओर से शेयर किए गए ग्राफ के मुताबिक, Safemoon, Solana, Cardano, और Binance टोकन भी सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टो कॉइन्स में से एक रहे, लेकिन किसी का भी पॉपुलैरिटी शेयर SHIB के करीब भी नहीं आया.

दोपहर 2 बजे के आसपास Coingecko पर SHIB Token का Price चार्ट कुछ यूं था-

fvhv7t4

अगर दूसरे क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो आज दोपहर 3 बजे तक Chainlink में 7.65 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 2,978 रुपये से ऊपर दर्ज हो रही थी. Bitcoin भी बुधवार को अपने नए रिकॉर्ड हाई 69,000 डॉलर तक पहुंचा, लेकिन आज इसमें भी गिरावट दर्ड हुई. Ether ने आज मजबूती दिखाई. भारत में इसकी कीमत 3.81 लाख के ऊपर चल रही है.

आप कई बड़ी Cryptocurrency का Price Chart यहां देख सकते हैं-

कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी की Live Tracking और ट्रेडिंग हिस्ट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें, आपको एक साथ कई क्रिप्टो कॉइन्स का Live Data मिल जाएगा. क्रिप्टो कॉइन्स का यह पूरा डेटा विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch से लिया जा रहा है. आप यहां अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी का डेटा ट्रैक कर सकते हैं और हर कॉइन पर क्लिक करके इसकी डेटा हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com