विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

हैकर्स के 62.5 करोड़ डॉलर चुराने के बाद Sky Mavis करेगी प्लेयर्स के नुकसान की भरपाई

हैकर्स ने पिछले सप्ताह लगभग 1,73,600 Ether और लगभग 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के USDC चुराए थे

हैकर्स के 62.5 करोड़ डॉलर चुराने के बाद Sky Mavis करेगी प्लेयर्स के नुकसान की भरपाई
फर्म यह पक्का करेगी कि चुराए गए सभी फंड की रिकवरी या भरपाई की जाए

लोकप्रिय प्ले-टु-अर्न गेम Axie Infinity से जुड़ी फर्म Sky Mavis ने हैकर्स के Ronin Ethereum साइडचेन से 62.5 करोड़ डॉलर चुराने के बाद प्लेयर्स को इस नुकसान की भरपाई करने का वादा किया है. Sky Mavis के को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Aleksander Leonard Larson ने कहा है कि उनकी फर्म यह पक्का करेगी कि चुराए गए सभी फंड की रिकवरी या भरपाई की जाए. हैकर्स ने पिछले सप्ताह लगभग 1,73,600 Ether और लगभग 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के USDC चुराए थे. 

ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Elliptic के अनुसार, यह हैक अटैक में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की चोरी है. Larson ने कहा, "हम एक सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं. इस हैक अटैक में सभी ETH और USDC चुरा लिए गए हैं." Ronin Network ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि एक हैकर ने नेटवर्क में सेंध लगाई है और 1,73,600 Ether और लगभग 2.5 करोड़ डॉलर के USDC स्टेबलकॉइन चुराए हैं. पोस्ट में कहा गया था, "हम कानून से जुड़े अधिकारियों, फॉरेंसिक क्रिप्टोग्राफर्स और इनवेस्टिगेटर्स के साथ काम कर यह पक्का करने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी फंड को रिकवर किया जाए या उसकी भरपाई हो. इसमें जाली विड्रॉल करने के लिए हैक की गई प्राइवेज कीज का इस्तेमाल हुआ था." 

Larson ने Bloomberg को बताया कि Ronin डीसेंट्रलाइजेशन को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त वैलिडेटर्स जोड़ने की योजना बना रहा है. उनका कहना था कि चोरी किए गए ETH को इस Ethereum एड्रेस से मूव करने को ट्रैक करने के लिए Chainalysis की मदद भी ली जा रही है. हैकर के लिए चुराई गई क्रिप्टोकरेंसी को भुनाना आसान नहीं होगा. लार्सन ने बताया कि चुराए गए फंड में प्लेयर्स और स्पेक्युलेटर्स के डिपॉजिट और फर्म का रेवेन्यू शामिल है. 

पिछले वर्ष हैकर्स ने ब्लॉकचेन-बेस्ड प्लेटफॉर्म  Poly Network में सेंध लगाकर क्रिप्टोकरेंसीज में 60 करोड़ डॉलर से अधिक चुराए थे. यह डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) का सबसे बड़ा हैक था. सायबर अपराधियों ने पिछले वर्ष ब्लॉकचेन सेगमेंट में हैकिंग से लगभग 1.3 अरब डॉलर चुराए थे. डिजिटल एसेट्स की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही हैकिंग के मामलों में भी तेजी आई है. पिछले महीने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म Wormhole Portal को ऐसे ही एक हैक अटैक में 32.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े स्कैम और हैकिंग के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण रेगुलेटर्स ने इस सेगमेंट की स्क्रूटनी बढ़ाने की जरूरत बताई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Hacker, Sky Mavis, Ethereum, क्रिप्टो, हैकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com