अप्रैल महीने में Shiba Inu इकोसिस्टम में एक नया बर्निंग पोर्टल लॉन्च किया गया था, जिसमें SHIB बर्न करने पर रिवॉर्ड दिए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद से इस पोर्टल में हर दिन लाखों शीबा इनु टोकन बर्न किए जा रहे हैं. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि बर्निंग प्रोसेस किसी टोकन की सर्कुलेटिंग सप्लाई को कम करना होता है, जिससे उस टोकन की कीमत में बढ़ोतरी हो सके. नए बर्निंग पोर्टल को लॉन्च हुए 2 महीने से ज्यादा समय हो गया है और अब तक इसके जरिए खरबों टोकन बर्न किए जा चुके हैं. हालांकि, इसके बाद भी Shiba Inu टोकन की कीमत नीचे जा रही है.
Shiba Inu बर्न पोर्टल में मौजूद जानकारी के अनुसार, लॉन्च होने के बाद से खबर लिखते समय तक, इस पोर्टल के जरिए 410,370,597,724,528 SHIB टोकन सप्लाई से बाहर कर दिए गए हैं. हालांकि, टोकन के लिए चीजें योजना अनुसार नहीं चल रही है, क्योंकि पूरी क्रिप्टो मार्केट के डाउन चलने के साथ यह मीम कॉइन भी ऊपर उठने में नाकामयाब रहा है. पिछले कुछ समय से टोकन की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है.
जहां एक ओर, अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में टोकन की कीमत औसतन $0.000024 (करीब 0.0019 पैसे) चल रही थी. वहीं, Gadgets 360 क्रिप्टो ट्रैकर के अनुसार, खबर लिखते समय तक SHIB टोकन करीब $0.000012 (करीब 0.000914 रुपये) में ट्रेड हो रहा था. बर्न पोर्टल के लॉन्च के बाद से यह 50% की गिरावट है. इतना ही नहीं, पोर्टल के लॉन्च होने के समय इसकी मार्केट कैप 13.36 बिलियन डॉलर थी, जो आज गिरकर 6.28 बिलियन डॉलर (करीब 49.5 हजार करोड़ रुपये) हो गई है.
वहीं, दूसरी ओर टोकन के ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. WhaleStats ने सोमवार को ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि बीते 24 घंटों में Shiba Inu टोकन 2,000 सबसे बड़े Ethereum (ETH) व्हेल्स द्वारा खरीदे जाने वाले टॉप 10 टोकन बन गया है. पिछले कुछ महीनों में इस टोकन को इथेरियम व्हेल्स द्वारा बड़ी मात्रा में खरीदा गया है.
JUST IN: $SHIB @Shibtoken now on top 10 purchased tokens among 2000 biggest #ETH whales in the last 24hrs ????
— WhaleStats - BabyWhale ($BBW) (@WhaleStats) June 27, 2022
We've also got $APE, $LINK & $MATIC on the list ????
Whale leaderboard: https://t.co/R19lKnPlsK#SHIB #whalestats #babywhale #BBW pic.twitter.com/NK18P09sKC
U.Today के अनुसार, वर्तमान में, टॉप 5,000 ETH व्हेल के पास $663,117,830 मूल्य के SHIB टोकन हैं. 21 जून को, शिबा इनु तेजी से 45% से अधिक बढ़ गया और क्रिप्टो बाजार में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हासिल करने वाला टोकन बना था.
एक ओर मार्केट के गिरने के साथ SHIB की कीमत में भी गिरावट होना और दूसरी ओर भारी मात्रा में इस मीम कॉइन का बर्न होना और ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी निवेशकों के लिए असमंजस की स्थिति बनाए हुए है. हालांकि, मार्केट के ज्ञानी लोगों ने उम्मीद लगाई हुई है कि आने वाले समय में शीबा इनु की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं