विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

Elon Musk ने Twitter पर फिर किया DOGE को सपोर्ट

एलन मस्क का ये ट्वीट उस घटना के कुछ दिन बाद आया है जब एक अमेरिकी निवेशक जॉनसन ने उन पर $258 बिलियन (लगभग 20,13,831 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर कर दिया था

Elon Musk ने Twitter पर फिर किया DOGE को सपोर्ट
एलन मस्क के ट्वीट के बाद डॉजकॉइन की कीमत एकदम से 11% उछल गई

अरबपति एलन मस्क को Dogecoin सपोर्टर के रूप में जाना जाता है. एक बार फिर से Elon Musk ने कहा है कि वह आगे भी डॉजकॉइन को सपोर्ट करना जारी रखेंगे. Tesla के मालिक मस्क ने एक ट्वीट के जरिए फिर से डॉजकॉइन के बारे में बयान जारी किया है. एक यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उन्होंने DOGE के बारे में अपनी मंशा जाहिर की. 

Elon Musk के ट्वीट के बाद डॉजकॉइन की कीमत फिर उछली, जैसा कि हमेशा से होता भी आ रहा है. इससे पहले जब भी SpaceX के मालिक ने डॉजकॉइन के बारे में कोई ट्वीट किया, इसकी कीमत बहुत ज्यादा प्रभावित होती रही है. अबकी बार भी मस्क के ट्वीट का असर डॉजकॉइन के प्राइस (Dogecoin Price) पर ऐसा हुआ कि इसकी कीमत एकदम से 11% उछल गई. ट्वीट से पहले डॉजकॉइन 0.052 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. ट्वीट के बाद इसकी कीमत एकदम से 0.058 डॉलर (लगभग 4.52 रुपये) पर पहुंच गई. 


एलन मस्क का ये ट्वीट उस घटना के कुछ दिन बाद आया है जब एक अमेरिकी निवेशक जॉनसन ने उन पर $258 बिलियन (लगभग 20,13,831 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर कर दिया था. निवेशक ने मुकदमे का कारण बताया कि Tesla और SpaceX के सीईओ इस मीम कॉइन को सपोर्ट करने के लिए एक खास पिरामिड स्कीम चला रहे हैं. हालांकि केस दायर करने वाले निवेशक के वकील की ओर से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया था जो यह साबित कर सके कि मस्क द्वारा ऐसी कोई स्कीम चलाई जा रही है. 

शख्स ने अपनी बात के लिए तर्क दिया कि अरबपति मस्क के सपोर्ट के कारण लोगों ने डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया. 2021 में डॉजकॉइन में आई जबरदस्थ ग्रोथ का हवाला देते हुए शख्स ने कहा कि पिछले साल डॉजकॉइन 0.73 डॉलर (लगभग 56 रुपये) पर ट्रेड कर रहा था जो कि अब उस कीमत से 90 प्रतिशत नीचे गिर चुका है. डॉजकॉइन में आए इस उछाल का कारण मस्क का DOGE के लिए सपोर्ट रहा जिससे निवेशक गुमराह हुए. 

मुकदमा दायर करने वाला शख्स जॉनसन चाहता था कि उसे उसके नुकसान की भरपाई के रूप में 67 खरब रुपये का भुगतान किया जाए. वह 2019 से डॉजकॉइन में निवेश करता आ रहा था और उसे 172 खरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जॉनसन ने कहा कि मस्क को डॉजकॉइन का सपोर्ट करने से रोका जाना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Elon Musk, डॉजकॉइन, डॉजकॉइन की आज की कीमत, Dogecoin, Musk Doge Tweet, क्रिप्टोकरेंसी, Cryptocurrency