विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

अमेरिकी कैंसर सोसाइटी में डोनेशन के लिए Dogecoin तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी

ACS अमरीका की सबसे बड़ी गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्था है जो कैंसर से जुड़े शोधों के लिए फंड मुहैया करवाती है

अमेरिकी कैंसर सोसाइटी में डोनेशन के लिए Dogecoin तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
डॉजकॉइन की वर्तमान में कीमत 5.65 रुपये पर चल रही है

 Dogecoin दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर मीम क्रिप्टोकरेंसी है. इसकी पॉपुलरिटी अब निवेशकों तक ही सीमित नहीं रह गई है. अमेरिकी कैंसर सोसाइटी में आने वाले डोनेशन में भी यह क्रिप्टोकरेंसी अब पॉपुलर होती जा रही है. ACS ने कहा है कि संस्था में जो भी दान आता है, उसमें डॉजकॉइन में काफी लोग दान करते हैं. अमरीकन कैंसर सोसाइटी अमरीका में एक जाना मानी स्वास्थ्य संस्था है. इसने पिछले साल मई में डॉजकॉइन के रूप में डोनेशन को स्वीकार करना शुरू किया था. 

American Cancer Society मुख्य रूप से कैंसर के खात्मे के लिए काम कर रही है. सोसाइटी ने खुलासा किया है कि संस्था में क्रिप्टोकरेंसी में जो डोनेशन आती है, उनमें डॉजकॉइन तीसरे नम्बर की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है. यानि कि क्रिप्टोकरेंसी में जो भी दान आता है, उसमें डॉजकॉइन में आने वाला दान तीसरे नम्बर है, जिसमें लोग सबसे ज्यादा डोनेट करते हैं. संस्था ने कहा है कि प्राप्त होने वाले कुल दान में 4 प्रतिशत डॉजकॉइन का है. 


ACS अमरीका की सबसे बड़ी गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्था है जो कैंसर से जुड़े शोधों के लिए फंड मुहैया करवाती है. मई 2021 में संस्था ने डॉजकॉइन डोनेशन लेना शुरू किया था. यह संस्था एक पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी डोनेशन सॉल्यूशन The Giving Block के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन लेती है. मीम क्रिप्टोकरेंसी में आने वाली डोनेशन में शिबा इनु का नाम भी शामिल है. 

पिछले साल संस्था ने कैंसर क्रिप्टो फंड (Cancer Crypto Fund) कैम्पेन की शुरुआत की थी, जिसके माध्यम से इसने 10 लाख डॉलर का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा था ताकि उसे कैंसर के एडवांस रिसर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सके. संस्था ने वह लक्ष्य इस साल की शुरुआत में पूरा कर लिया था. American Cancer Society को अमेरिका के बिजनेसमैन और फीजिशियंस ने मिलकर 1913 में स्थापित किया था. इसको बनाने के पीछे का मकसद कैंसर के बारे में डॉक्टर्स, मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को शिक्षित करना था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
American Cancer Society, Dogecoin, Donations, Crypto Donations, अमरीकी कैंसर सोसाइटी, डॉजकॉइन, क्रिप्टो डोनेशन