विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट संभली, बिटकॉइन, ईथर समेत पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में बड़ी बढ़त

बिटकॉइन की कीमत में बढ़त का असर ईथेरियम की कीमत पर भी दिखाई दिया

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट संभली, बिटकॉइन, ईथर समेत पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में बड़ी बढ़त
बिटकॉइन आज 22 हजार डॉलर (लगभग 17.60 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है
  • बढ़त के मामले में डॉजकॉइन आज शिबा इनु से पीछे रहा
  • कीमतों में गिरावट दर्ज कराने वाले टोकनों में Tether, USD Coin, Monero रहे
  • ईथर की कीमत 6.23 प्रतिशत से बढ़ गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

शुक्रवार का दिन निवेशकों के लिए बड़ी राहत की खबर लेकर आया जब क्रिप्टो प्राइस चार्ट में हरा रंग फैला दिखाई दिया. बिटकॉइन की कीमत आज, यानि 8 जुलाई को 22 हजार डॉलर (लगभग 17.60 लाख रुपये) पर पहुंच गई. भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 6.82 प्रतिशत से बढ़ गई. इंटरनेशनल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत में इससे ज्यादा बढ़त देखी गई है. उदारहरण के लिए Binance और Coinbase जैसे एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत 8.25 प्रतिशत से ऊपर हो गई है और यह 22,079 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है.   

बिटकॉइन की कीमत में बढ़त का असर ईथेरियम की कीमत पर भी दिखाई दिया. गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, आज ईथर की कीमत 6.23 प्रतिशत से बढ़ गई है. वर्तमान में ईथर 1,267 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) के करीब ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा दूसरे पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में भी आज काफी इजाफा देखा गया है. Binance Coin, Ripple, Cardano, Solana, Polkadot, और Avalanche सभी में आज काफी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. 

मीम क्रिप्टोकरेंसी में शिबा इनु और डॉजकॉइन दोनों ही टोकनों में बढ़ोत्तरी हुई है. बढ़त के मामले में डॉजकॉइन आज शिबा इनु से पीछे रहा. डॉजकॉइन में आज 0.7 प्रतिशत की बढ़त हुई है जबकि, शिबा इनु में 3 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है. खबर लिखे जाने तक भारत में डॉजकॉइन की कीमत 5.60 रुपये पर थी जबकि भारत में शिबा इनु की कीमत ₹ 0.000879 पर ट्रेड कर रही है. 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज हरा रंग भले ही हावी रहा लेकिन कुछ टोकन ऐसे भी रहे जिनमें नुकसान हुआ है. कीमतों में गिरावट दर्ज कराने वाले टोकनों में Tether, USD Coin, Monero का नाम रहा. क्रिप्टो मार्केट का कुल कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 5.54 प्रतिशत से बढ़ गया है. CoinMarketCap के डेटा के अनुसार, वर्तमान में यह $968 बिलियन (लगभग 76,75,798 करोड़ रुपये) पर चल रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिप्टो मार्केट, क्रिप्टो मार्केट की खबरें, क्रिप्टोकरेंसी प्राइसेज, बिटकॉइन की कीमत 2022, ईथर, Crypto, BTC, ETH PriceToday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com