विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2021

Bitcoin, Ether Price : 60,000 डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन, ETH महीने के निचले लेवल पर

Cryptocurrency, Bitcoin-Ethereum Price : बिटकॉइन बुधवार की सुबह तक 60,000 डॉलर के लेवल से नीचे गिर चुका है. भारत में इसकी कीमत 49.24 लाख के आसपास दर्ज हो रही थी. वहीं, इथीरियम इस महीने के अपने सबसे निचले लेवल पर आ चुका है.

Bitcoin, Ether Price : 60,000 डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन, ETH महीने के निचले लेवल पर
Cryptocurrency Price in India : बिटकॉइन और इथीरियम में जबरदस्त गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Cryptocurrency Price in India : क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बुधवार, 17 नवंबर, 2021 को जबरदस्त गिरावट जारी है. हफ्ते के तीसरे दिन भी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin और Ethereum की गिरावट जारी है. बिटकॉइन बुधवार की सुबह तक 60,000 डॉलर के लेवल से नीचे गिर चुका है. भारत में इसकी कीमत 49.24 लाख के आसपास दर्ज हो रही थी. वहीं, इथीरियम इस महीने के अपने सबसे निचले लेवल पर आ चुका है. Coingecko के मुताबिक, 1 नवंबर को इसकी कीमत 4,318 डॉलर के स्तर पर थी, जो 17 नवंबर को 4,189 डॉलर पर आ गई है. अगर बिटकॉइन के लिए पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें तो 10 नवंबर को इसकी कीमत 66,594 डॉलर पर थी, वहीं आज सुबह इसकी कीमत 59,508 डॉलर पर दर्ज हुई है. 

Coinswitch पर आज सुबह 11.00 बजे बिटकॉइन में 11.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 49.24 लाख के आसपास थी. वहीं, इथीरियम 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 3.44 लाख के लेवल पर था. सुबह 11 बजे के आसपास हमारे डैशबोर्ड पर 26 में से 19 क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में चल रहे थे. बड़े कॉइन्स में से एक Tether और USD Coin ही ऐसे कॉइन दिख रहे थे, जो हरे निशान में दर्ज हो रहे थे. Tether 1.67% की बढ़त के साथ 82.89 रुपये पर दर्ज हो रहा था. वहीं, USD Coin 1.77% की उछाल के साथ 82.86 रुपये पर दर्ज हुए. Cardano, Ripple, PolkaDot, Dogecoin सहित कई कॉइन्स में 2 से 4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हो रही थी.

यहां देखें Cryptocurrency Price Chart- 

आप कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी की Live Tracking और ट्रेडिंग हिस्ट्री देख सकते हैं, इसके लिए यहां क्लिक करें, आपको एक साथ कई क्रिप्टो कॉइन्स का Live Data मिल जाएगा. क्रिप्टो कॉइन्स का यह पूरा डेटा विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch से लिया जा रहा है. आप यहां अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी का डेटा ट्रैक कर सकते हैं और हर कॉइन पर क्लिक करके इसकी डेटा हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
Bitcoin, Ether Price : 60,000 डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन, ETH महीने के निचले लेवल पर
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com