Bitcoin ने बीते कुछ हफ्तों में काफी मजबूत प्रदर्शन के बाद पूरे वीकेंड में 23,000 डॉलर यानी कि लगभग 18.4 लाख रुपये पर बरकरार रहा. Bitcoin की कीमत में बीते 24 घंटों में 1.77 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई, जिसकी कीमत अब ग्लोबल एक्सचेंजों में 23,500 डॉलर यानी कि लगभग 18.7 लाख रुपये के करीब है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बीटीसी की कीमत 24,317 डॉलर यानी कि लगभग 19.34 लाख रुपये है जो कि बीते 24 घंटों में 0.41 प्रतिशत कम है.
CoinMarketCap, Coinbase, और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 23,341 डॉलर यानी कि लगभग 18.57 लाख रुपये है, जबकि CoinGecko डाटा से साफ होता है कि BTC की कीमत वैसी ही है जेसी बीते सोमवार थी.
वीकेंड में Ether भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. खबर लिखते हुए कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत 1,784 डॉलर यानी कि लगभग 1.42 लाख रुपये है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों पर इस क्रिप्टो की कीमत 1,712 डॉलर यानी कि लगभग 1.36 लाख रुपये है, यह क्रिप्टोक्यूरेंसी बीते 24 घंटे की तुलना में 2.11 प्रतिशत बढ़ी है.
CoinGecko के डाटा के मुताबिक, वीकेंड में Ether के सकारात्मक प्रदर्शन से क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बीते सोमवार की कीमत के मुकाबले में करीब 2.5 प्रतिशत बढ़ी है. गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के मुताबिक अधिकतर प्रमुख altcoins बीते 24 घंटों में बढ़त के साथ वीकेंड में बने रहे, क्योंकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पूंजीकरण में रविवार और सोमवार की शुरुआत में 2.73 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई.
Uniswap, Solana, Polkadot, Avalanche और BNB में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि TRON और Litecoin आदि ने बीते 24 घंटों में कीमत में मामूली गिरावट देखी. Memecoins Shiba Inu और Dogecoin ने भी कुछ गिरावट के साथ शुरुआत की. बीते 24 घंटों में 1.07 प्रतिशत की बढ़त के बाद Dogecoin की कीमत वर्तमान में 0.07 डॉलर यानी कि लगभग 5.84 रुपये है. वहीं Shiba Inu की कीमत 0.000012 डॉलर यानी कि लगभग 0.00095 रुपये है, जो बीते दिन के मुकाबले में 1.28 प्रतिशत ज्यादा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं