
दिल्ली के आजादपुर रेलवे स्टेशन पर 22 साल के युवक की झपटमारों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य युवक अस्प्ताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर है. घटना में मारा गया युवक नई दिल्ली से काम करके अपने घर आ रहा था.
उक्त युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने झपटमारों का विरोध किया. युवक लालबाग इलाके में आज अपने परिवार से मिलने के लिए आया हुआ था. लेकिन झपटमारों ने आजादपुर रेलवे स्टेशन पर ही उसे दबोच लिया और उसकी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.
मृतक दुर्गेश और उसका परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. मृतक नई दिल्ली में किसी शौचालय में काम किया करता था. आज तनख्वाह लेकर अपने घर पर पहुंच ही था कि रास्ते में उसकी हत्या हो गई.
दूसरे घायल की पहचान रौशन के रूप में हुई है, जिसका इलाज चल रहा है. परिवार के अनुसार इरफान और तारीफ ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. ये लोग इलाके में ही स्मैक बेचने का काम करते हैं और पहले भी इनको धमकी दे चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
-- इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं