विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

गाजियाबाद : किराना व्‍यापारी की कुल्‍हाड़ी मारकर हत्‍या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला 

मांगेराम के परिवार का कहना है कि मृतक के बेटे के साथ हत्या के आरोपी की पत्नी के प्रेम संबंध थे और कुछ दिन पहले दोनों फरार हो गए थे, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच तनातनी थी. इसी बात को लेकर सुनील ने यह कदम उठाया है. 

गाजियाबाद : किराना व्‍यापारी की कुल्‍हाड़ी मारकर हत्‍या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला 
हत्याकांड के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें कोशिश में जुटी हैं. (प्रतीकात्‍मक)
गाजियाबाद :

दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्‍स ने अपने पड़ोसी किराना व्यापारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिवार का आरोप है कि आरोपी ने पहले पहले घर के बच्चों पर फावड़े से हमला करने की भी कोशिश की थी. इतना ही नहीं उसने उनके बकरे को भी जान से मारने का प्रयास किया था. 

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के विकास नगर में 60 वर्षीय मांगेराम प्रजापति की देर रात को कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी गई. हत्‍या का आरोप उन्‍हीं के पड़ोसी सुनील पर है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, सुनील की पत्नी मांगेराम के पुत्र के साथ फरार हो गई थी, जिसके कारण सुनील काफी गुस्‍से में था. 

पीड़ित परिवार ने बताया कि सुनील ने गुरुवार शाम को फावड़े से उनके मासूम बच्चों और उनके बकरे को जान से मारने के लिए हमला किया था, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुआ. हालांकि देर रात मांगेराम अपने घर के बाहर सोए हुए थे और किसी वक्त सुनील ने कुल्हाड़ी से हमला कर कर उनकी हत्या कर दी. 

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें कोशिश में जुटी हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. 

मांगेराम के परिवार का कहना है कि मृतक के बेटे के साथ हत्या के आरोपी की पत्नी के प्रेम संबंध थे और कुछ दिन पहले दोनों फरार हो गए थे, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच तनातनी थी. इसी बात को लेकर सुनील ने यह कदम उठाया है. 

ये भी पढ़ें :

* हाइवे पर लूट के दौरान एक्ट्रेस पत्नी की हत्या के मामले में फिल्म निर्माता गिरफ्तार
* राजस्थान में कोर्ट परिसर के बाहर हत्या करने वाले सरगना सहित पांच गिरफ्तार
* गाजियाबाद में 2 मौतें: ओयो रूम में प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, दूसरी महिला की फ्लैट में मिली लाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: