
- आजमगढ़ के गांव में नशे में धुत पति ने शराब के पैसे न देने पर पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी.
- आरोपी नूरे आलम मुंबई में काम करता था और मुहर्रम के लिए चार दिन पहले ही अपने गांव लौटा था.
- हत्या के बाद आरोपी गांव में घूमता रहा और लोगों को अपनी बीवी की हत्या करने की बात बताता रहा.
आजमगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर है. शराब के लिए पैसे न देने पर नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी खुलेआम गांव में घूमता रहा और लोगों से कहता रहा- मैंने अपनी बीवी को मार डाला.
यह घटना आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में सोमवार दोपहर की है. मुंबई में मजदूरी करने वाला नूरे आलम चार दिन पहले मुहर्रम के लिए अपने गांव लौटा था. सोमवार को उसने अपनी पत्नी रोशन से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. रोशन ने मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
इसके बाद नूरे आलम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. सीने पर ताबड़तोड़ कई वार किए. इससे रोशन की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की हत्या करने के बाद नूरे आलम गांव में घूमता रहा और लोगों को अपने जुर्म के बारे में बताता रहा.
एसपी (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि थाना जीयनपुर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक महिला की हत्या हुई है. मौके पर फोरेंसिक टीम भेजी गई है. सबूत साक्ष्य जुटाए गए हैं. अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना को लेकर आरोपी के बेटे ने ही उसके खिलाफ गवाही दी है. उसने पुलिस को बताया है कि अब्बू रोज नशा करके अम्मी को मारते थे. आज भी बहुत मारा, फिर चाकू से मार डाला. अम्मी मर गईं.
आरोपी नूरे आलम फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ चल रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं