उत्तर प्रदेश शामली जिले में दो दिन पहले लापता हुई 18 वर्षीय युवती सोमवार को एक खेत में मृत मिली. उसके परिवार ने युवती के चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि युवती की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या की गई है. उसका शव थाना भवन पुलिस थाना इलाके में एक गांव में खेत से मिला.
श्रीवास्तव ने कहा कि युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या उसके चचेरे भाई ने की, जिसका घटना के बाद से ही कोई पता नहीं चल सका है.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि कहीं महिला के साथ बलात्कार तो नहीं किया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं