उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में रविवार की रात पानी की पाइप लाइन डालने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने आम राय होकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी तथा महिला सहित दो लोगों को घायल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान रविंद्र कुमार (50) के रूप में की गई है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
जमीन के लिए आरोपी ने बेटे की मदद से की बुजुर्ग पिता की हत्या
एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘नामजद लोगों में से मंगल सिंह, राघवेंद्र उर्फ विक्रम, साधना और गोमती को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अन्य फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
VIDEO : बीमा कंपनी से पैसा हथियाने के लिए अपनी हत्या की कहानी गढ़ी
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं