विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2017

दो प्रोफेसरों पर महिला सहकर्मी से छेड़खानी का आरोप, PMO के दखल के बाद मामला दर्ज

देश आज यानी 16 दिसंबर को निर्भया गैंगरेप की बरसी मना रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो प्रोफेसरों द्वारा महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.

दो प्रोफेसरों पर महिला सहकर्मी से छेड़खानी का आरोप, PMO के दखल के बाद मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
बिलासपुर: देश आज यानी 16 दिसंबर को निर्भया गैंगरेप की बरसी मना रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो प्रोफेसरों द्वारा महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल, बिलासपुर में एक निजी कॉलेज के दो प्रोफेसरों के खिलाफ एक महिला सहकर्मी से कथित छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें - मिर्जापुर में विदेशी पर्यटक से छेड़छाड़: पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बिलासपुर पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि सुबीर सेन और दुर्गा शरण चंद्रा के खिलाफ कल रात कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. जिले के डी पी विप्रा कॉलेज में सुबीर सेन वाणिज्य जबकि दुर्गा शरण चंद्रा भौतिकी के प्रोफेसर हैं. सिन्हा ने बताया कि पीड़िता ने एक शिकायत दाखिल की थी कि आरोपियों ने उससे छेड़खानी की है और उसके बारे में अभद्र टिप्पणी की है.

यह भी पढ़ें - OLA ड्राइवर ने ‘सबक सिखाने’ के लिए महिला को किया गाड़ी में बंद और फिर...

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों आरोपी उस पर अंतरंग संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे, लेकिन उसने इनकार कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत प्राप्त करने वाली संस्था ने वह शिकायत पीएमओ के पास भेज दी. बिलासपुर पुलिस को 11 दिसंबर को पीएमओ से एक पत्र मिला जिसमें पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. शुरुआती जांच के बाद दोनों के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

VIDEO: मिर्जापुर में फ्रेंच पर्यटकों से छेड़छाड़ और मारपीट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com