फाइल फोटो
- मदुरई कामराज विश्वविद्यालय की घटना.
- जोथी मुरुगन अस्थाई रूप से विश्वविद्यालय में नौकरी करता था.
- प्रोफेसर ई जेनेफा का अब अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चैन्नई:
तमिलनाडु के मदुरै स्थित कामराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग की प्रमुख महिला प्रोफेसर पर मंगलवार उन्हीं के एक पूर्व साथी ने चाकू से जानलेवा हमला किया. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला प्रोफेसर की भी स्थित खतरे से बाहर बताई गई है.
पुलिस का कहना है कि मदुरई कामराज विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ई जेनेफा (40) पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. हमलावर की पहचान उन्हीं के एक साथी जोथी मुरुगन के रूप में हुई है. मुरुगन यूनिवर्सिटी में अस्थाईतौर पर अध्यापन का कार्य करता है.
बता दें कि जोथी मुरुगन के खिलाफ शिकायत मिलने पर जेनेफा ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर करते हुए उनका अनुबंध खत्म कर दिया था. इसी बात से नाराज मुरुगन ने जेनेफा पर चाकू से हमला किया.
पुलिस के मुताबिक, जोथी मुरुगन ने प्रोफेसर जेनेफा को अनुबंध न तोड़ने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी, लेकिन जेनेफा ने उसको नौकरी वापस देने से इनकार कर दिया. जिस के चलते मुरुगन ने जेनेफा पर हमला किया.
यह भी पढ़ें : पंजाब में महिला प्रोफेसर अगवा, तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी
हमलावर को छात्रों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि, प्रोफेसर जेनेफा के शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया था, पर वह अब सुरक्षित है.
पुलिस का कहना है कि मदुरई कामराज विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ई जेनेफा (40) पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. हमलावर की पहचान उन्हीं के एक साथी जोथी मुरुगन के रूप में हुई है. मुरुगन यूनिवर्सिटी में अस्थाईतौर पर अध्यापन का कार्य करता है.
बता दें कि जोथी मुरुगन के खिलाफ शिकायत मिलने पर जेनेफा ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर करते हुए उनका अनुबंध खत्म कर दिया था. इसी बात से नाराज मुरुगन ने जेनेफा पर चाकू से हमला किया.
पुलिस के मुताबिक, जोथी मुरुगन ने प्रोफेसर जेनेफा को अनुबंध न तोड़ने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी, लेकिन जेनेफा ने उसको नौकरी वापस देने से इनकार कर दिया. जिस के चलते मुरुगन ने जेनेफा पर हमला किया.
यह भी पढ़ें : पंजाब में महिला प्रोफेसर अगवा, तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी
हमलावर को छात्रों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि, प्रोफेसर जेनेफा के शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया था, पर वह अब सुरक्षित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं