विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2018

ट्रेन यात्रियों के बैग के हैंडल से सोने के 24 बिस्किट जब्त, बिस्किट का मूल्य 1.26 करोड़ रुपए से अधिक

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने कामरूप एक्सप्रेस के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंचने बाद तलाशी अभियान शुरू किया.

ट्रेन यात्रियों के बैग के हैंडल से सोने के 24 बिस्किट जब्त, बिस्किट का मूल्य 1.26 करोड़ रुपए से अधिक
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • पुलिस ने बताया कि दोनों यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
  • पुलिस ने बताया कि बिस्किट का मूल्य 1.26 करोड़ रुपए से अधिक है.
  • दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जलपाईगुड़ी: केंद्रीय गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर कामरूप एक्सप्रेस के दो यात्रियों के ट्रॉली बैग के हैंडल के अंदर छिपाए गए सोने के 24 बिस्किट शुक्रवार को जब्त कर लिए. पुलिस ने बताया कि बिस्किट का मूल्य 1.26 करोड़ रुपए से अधिक है. उन्होंने बताया कि दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने कामरूप एक्सप्रेस के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंचने बाद तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि दोनों यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. 

VIDEO : सिंगापुर और दुबई से सोना तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com