- पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या
- पारिवारिक विवाद के चलते की हत्या
- जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश में शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शामली जिसे के गढ़ी पुख्ता इलाके में एक पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के बुंटा गांव में बृहस्पतिवार को अब्दुल कलाम (40) ने अपनी पत्नी सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद 4 साल की बेटी के साथ सोता रहा पिता
गढ़ी पुख्ता पुलिस थाने के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के पिता अली हसन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कलाम ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पारिवारिक विवाद को लेकर उसकी बेटी की हत्या कर दी.
70 साल की बूढ़ी महिला की गर्दन दबाकर किया बेहोश, फिर बदमाशों ने की खौफनाक वारदात
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है. कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़िता के पति की तलाश कर रही है जो अभी फरार है.
Video: डेटिंग ऐप से दोस्ती कर की महिला की हत्या
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं