विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की बेटी को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

पूर्व क्रिकेटर ने कुछ दिन पहले ही बांद्रा पुलिस को घटना की सूचना देते हुए इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की बेटी को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
फाइल फोटो
  • आरोपी के परिवार ने किया आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा
  • पुलिस को दी थी पूर्व क्रिकेटर ने शिकायत
  • क्रिकेट की बेटी को बीते कुछ दिनों से फोन पर तंग कर रहा था आरोपी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की बेटी को फोन पर तंग करने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार आरोपी ने सारा को उसकी बात न मानने पर अपहरण करने की भी धमकी दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक कॉलेज ड्राप आउट है और बीते कुछ समय से क्रिकेट की बेटी को फोन कर तंग कर रहा था. पुलिस के अनुसार पूर्व क्रिकेटर ने कुछ दिन पहले ही बांद्रा पुलिस को घटना की सूचना देते हुए इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद ही बांद्रा पुलिस हरकत में आई और उन्होंने आरोपी द्वारा किए जाने वाले फोन नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के लिए जेट विमान में रखा धमकी भरा पत्र, अब पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पुलिस को बताया है कि उसने पहली दफा क्रिकेटर की बेटी को एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे देखा था. तब से ही वह उसे पसंद आ गई और वह उससे शादी करना चाहता था. उसने पुलिस को बताया कि उसने किसी तरह से पूर्व क्रिकेटर के घर का लैंड लाइन नंबर ढूंढ़ा और उसके बाद फोन कर उनकी बेटी को तंग करने लगा. आरोपी ने माना कि उसने बीते कुछ दिनों में पीड़िता को फोन पर 20 से ज्यादा बार कॉल किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार : नक्‍सलियों ने छात्र को किया किडनैप, दी स्कूल बंद करने की धमकी !

वहीं आरोपी युवक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका बीते कुछ वर्षों से इलाज चल रहा है. परिजनों के अनुसार आरोपी द्वारा पीडि़ता को फोन करने की जानकारी उनको नहीं थी.

VIDEO: सांसद ने दी आईएएस को धमकी


फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी मे है. जहां से आरोपी को रिमांड में लिया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com