प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे:
महाराष्ट्र के सतारा जिले में भाजपा के राज्यसभा सांसद उदयन राजे भोंसले के आवास से चांदी की पुरानी पिस्तौल चुराने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दीपक सुतार ने हाल ही में भोंसले के आवास ‘जलमंदिर पैलेस' में श्रमिक के रूप में काम किया था.
शाहपुरी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक विशाल वाइकर ने कहा, ‘' सुतार पिस्तौल को जलमंदिर पैलेस से सोमवार को चुरा लिया. इसकी कीमत 1.4 लाख रुपये है. सतारा में एक सुनार को वह यह पिस्तौल बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.''
भोंसले, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. वाइकर ने बताया कि सुतार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं