विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

बिहार के समस्तीपुर जिले में जेडीयू नेता और उनके भाई को गोली मारी

वैनी बाजार निवासी प्रखंड स्तरीय जेडीयू नेता सचिन जायसवाल और उनके भाई सौरभ जायसवाल उर्फ सोनू को गोली मारी गई

बिहार के समस्तीपुर जिले में जेडीयू नेता और उनके भाई को गोली मारी
प्रतीकात्मक फोटो.
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के वैनी सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात अपराधियों ने जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता और उनके भाई को गोली मार दी, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, वैनी बाजार निवासी एवं प्रखंड स्तरीय जेडीयू नेता सचिन जायसवाल अपने भाई सौरभ जायसवाल उर्फ सोनू के साथ घर में बैठे थे. इस बीच मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : अलीगढ: आपसी कहासुनी में 2 सगे भाइयों को साथियों ने मारी गोली

समस्तीपुर (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद तनवीर ने बुधवार को बताया कि दोनों भाइयों को इलाज के लिए एक निजी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सचिन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सचिन ठेकेदारी का काम करता है.

VIDEO : पत्रकारों की हत्या

घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश प्रतीत हो रहा है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com