विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2017

हैदराबाद में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार 

राचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने होटल में अभियान चलाकर रैकेट के कथित सरगना जोगेश्वर राव और उसके सहयोगी एल गोपाल तथा के गोपी को पकड़ा.

हैदराबाद में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार 
प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद: राचाकोंडा पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उज्बेकिस्तान की एक महिला को भी इस अभियान के दौरान बचाया गया.

यह भी पढ़ें : मसाज पार्लर में चल रहा था सेक्स रैकेट, केबिन में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां

राचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने होटल में अभियान चलाकर रैकेट के कथित सरगना जोगेश्वर राव और उसके सहयोगी एल गोपाल तथा के गोपी को पकड़ा. भागवत ने बताया कि राव उज्बेकिस्तान की रहने वाली एक महिला को एक हफ्ते पहले दिल्ली से हैदराबाद लाया. फिर उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया. महिला ने बताया कि वह छह महीने के पर्यटन वीजा पर 9 महीने पहले दिल्ली आई थी.

VIDEO : नोएडा में बनी ब्लू फिल्म


अधिकारी ने बताया कि राव अपने ऑनलाइन रैकेट के जरिए मॉडलों और विदेशी महिलाओं को देह व्यापार में धकेलता था. इस संबंधी में तीन लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com