विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2018

पत्नी हत्या मामले में आरोपी पति को दुबई से वापस लाकर गिरफ्तार किया गया

अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करके और उसका शव यहां एक बैग में रखकर दुबई भागने वाले 33 साल के एक व्यक्ति को बुधवार को शहर में वापस लाकर गिरफ्तार किया गया.

पत्नी हत्या मामले में आरोपी पति को दुबई से वापस लाकर गिरफ्तार किया गया
प्रतीकात्मक फोटो
  • पत्नी हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
  • दुबई से वापस लाकर गिरफ्तार किया गया
  • पत्नी की हत्या कर शव को बैग में रखकर दुबई भाग गया था शख्स
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करके और उसका शव यहां एक बैग में रखकर दुबई भागने वाले 33 साल के एक व्यक्ति को बुधवार को शहर में वापस लाकर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अकबर अली खान को भारतीय दूतावास और दुबई के अधिकारियों की मदद से यहां वापस लाया गया और उसे पुलिस को सौंपा गया. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : आगरा के सिपाही की जान लेने वाला बदमाश गिरफ्तार, सिर पर था 25 हजार का इनाम

इससे पहले उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था. दुबई में कार्यरत खान की 2010 में शादी हुई थी. पुलिस ने कहा कि खान ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए कथित रूप से अपनी मां द्वारा उकसाये जाने के बाद 19 मई को पत्नी की हत्या कर दी थी.

VIDEO: त्रिपुरा में सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com