विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2018

गुड़गांव में महिला एमएनसी कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

एक घर में पार्टी में हल्ला कर रहे आरोपियों ने महिला को खींचकर अंदर ले जाने की कोशिश की थी

गुड़गांव में महिला एमएनसी कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
  • दफ्तर से अपने घर जाते वक्त हुई महिला से छेड़छाड़
  • पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया
  • दो आरोपी हेमंत और कमल फरार हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुड़गांव: गुड़गांव के सेक्टर 86 में अपने घर लौटते समय 21 वर्षीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी (एमएनसी) की कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य अभी फरार हैं.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार रात की है जब एक बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रही थी. मानेसर के एसीपी शमशेर सिंह ने कहा, ‘‘जब वह एक आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियों से चढ़ रही थी, तभी उसने देखा कि कुछ युवक इमारत की पहली मंजिल पर आयोजित पार्टी में हो-हल्ला कर रहे थे तथा दूसरे लोगों को परेशान कर रहे थे. जैसे ही उसने शोरगुल की वजह जानने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने बाहर आकर उसे अंदर खींचने की कोशिश की. वह किसी तरह बाहर निकली और अपने घर की तरफ भागी.’’    

मुंबई : कल्याण स्टेशन पर मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़

महिला ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को सूचित किया जिन्होंने अन्य लोगों, सुरक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इस बीच, पांच युवकों मुकेश, अभिषेक, सावन, अंकित और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. दो अन्य हेमंत और कमल फरार हो गए.    

VIDEO : नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट

एसीपी ने कहा, ‘‘हमने सात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है. दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com