विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

उत्तर प्रदेश : दलित व्यक्ति की मूंछे उखाड़ने वाले चारों आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित सीताराम के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीड़ित अभी तक गायब है.

उत्तर प्रदेश : दलित व्यक्ति की मूंछे उखाड़ने वाले चारों आरोपी जेल भेजे गए
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बदायूं(उत्तर प्रदेश): जनपद के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में गेहूं काटने से मना करने पर दलित व्यक्ति की पिटाई कर मूंछे उखाड़ने के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया और अदालत के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित सीताराम के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीड़ित अभी तक गायब है. परिजन के अनुसार वह रिश्तेदारी में गया हुआ है. उसकी तलाश करवाई जा रही है. मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज को सौंपी गई है और जल्द इस ही विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी. उसी के आधार पर मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी.

यह भी पढ़ें : उना में पीड़ितों से मिले राहुल, 5 लाख की मदद का ऐलान| 22 दलितों की पिटाई का नया वीडियो आया सामने

गौरतलब है कि बदायूं जिले में वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति ने गांव के ही चार लोगों पर मारपीट और जाति सूचक कहते हुए गालियां देने, मूंछे उखाड़ने व जूते में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में तेजी लाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और थाना हजरतपुर के स्टेशन इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया.

VIDEO : दलितों के घर डिनर और सियासत​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश : दलित व्यक्ति की मूंछे उखाड़ने वाले चारों आरोपी जेल भेजे गए
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com