विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2019

दिल्ली : पार्किंग को लेकर झगड़ा, बेरहमी से पिटाई के बाद युवक की मौत

दिल्ली के समयपुर बदली इलाके में पड़ोसी से पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, सर पर लाठी पड़ने से 22 साल के गौतम की मौत

दिल्ली : पार्किंग को लेकर झगड़ा, बेरहमी से पिटाई के बाद युवक की मौत
दिल्ली के समयपुर बदली में झगड़े में डंडे से पिटाई होने पर युवक गौतम की मौत हो गई (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में 22 साल की युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शुक्रवार को दिल्ली के समयपुर बदली इलाके में पड़ोसी से पार्किंग को लेकर हुई हाथापाई के बाद 22 साल के गौतम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदली में रहने वाले 22 साल के गौतम का अपने पड़ोस में रहने वाले 29 साल के संजय नाम के युवक के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद संजय ने गौतम के सिर में डंडे से वार कर दिया.

घटना के बाद गौतम को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने संजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com