
सीसीटीवी फुटेज में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे बदमाश.
दिल्ली (Delhi) में कल भलस्वा डेयरी थाना एरिया के अंतर्गत गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ और सरेआम फायरिंग करने वालों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इन बदमाशों ने पुलिस की PCR गाड़ी को भी तोड़ डाला था. सोमवार की शाम को मुकुंदपुर एरिया के समता विहार में एक प्लॉट को लेकर आपसी विवाद के बाद कुछ बदमाशों का गिरोह दूसरे पक्ष पर हमला करने के लिए पहुंचा. बदमाशों के इस गिरोह ने पूरी गली में तांडव मचाना शुरू कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,बाकी लोगों की तलाश जारी है.
बदमाशों ने गली के अंदर लोगों की मोटरसाइकिल, कारें जो भी व्हीकल खड़े थे, सभी को गिराकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी. साथ ही इन बदमाशों ने फायरिंग भी की और पूरे एरिया के लोगों में डर एवं दहशत का माहौल बना दिया. लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.
लोगों का आरोप था कि आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची. आधे घंटे बाद जाकर पुलिस पहुंची तब तक बदमाश तांडव मचा रहे थे. जैसे ही पुलिस की पहली गाड़ी वहां पर पहुंची, उस पीसीआर गाड़ी को भी इन बदमाशों ने तोड़ डाला और वहां से फरार हो गए.
इन बदमाशों का आज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. भलस्वा डेयरी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. एहतियात के तौर पर और लोगों में डर भी ना बने इसके मद्देनजर पूरे एरिया में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.