विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

टीचर के साथ समलैंगिक संबंध रखने से मना करने पर बेटी ने मां को मौत के घाट उतारा

दिल्ली के कविनगर इलाके में रिश्तों पर से भरोसा उठा देने वाली घटना सामने आई है.

टीचर के साथ समलैंगिक संबंध रखने से मना करने पर बेटी ने मां को मौत के घाट उतारा
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • बेटी ने मां की हत्या की.
  • समलैंगिक संबंध रखने से मां ने किया था मना.
  • पुलिस ने आरोपी बेटी और उसकी टीचर को गिरफ्तार किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के कविनगर इलाके में रिश्तों पर से भरोसा उठा देने वाली घटना सामने आई है. एक मां को उसकी बेटी ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. दरअसल, बेटी ने अपनी ही मां को बुरी तरह से पीट-पीट कर इसिलए मार डाला, क्योंकि मां ने बेटी को अपनी महिला टीचर के साथ लेस्बियन संबंध रखने से मना किया था. 

लेस्बियन संबंध रखने से मना करने पर 21 वर्षीय रश्मि राणा और उसकी पार्टनर टीचर निशा गौतमा ने महिला के ऊपर आयरन के रॉड से सिर पर हमला किया और उसे बुरी तरह से घायल कर फरार हो गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 

आरोपी लड़की के पिता सतीश कुमार ने कविनगर पुलिस स्टेशन में 9 मार्च को अपनी बेटी और उसकी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. सतीश ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी की मौत की आरोपी बेटी और उसकी महिला टीचर को बनाया है. पुलिस तभी से उन दोनों की तलाश कर रही थी.

विवाह का प्रस्ताव ठुकराया तो परिवार के 5 लोगों की कर दी हत्या

मगर अब उन दोनों को पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी बेटी ने अपनी मां की हत्या की बात को कबूल किया है. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि राणा अपनी पार्टनर के साथ काफी समय से घर से अलग रह रही थी. 

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि रश्मि राणा अपनी टीचर से अलग होना नहीं चाहती थी. इसलिए उसने गुस्से में अपनी मां के ऊपर रॉड दे मारा और जिससे उसके मां की मौत हो गई. पुलिस ने यह भी कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त मृतक महिला के पति सतीश घर पर नहीं थे. 

अपराध को कबूलने के बाद रश्मि राणा ने पुलिस को बताया कि सेम सेक्स संबंध को लेकर उसकी मां बार-बार प्रताड़ित करती थी. राणा और उसकी पार्टनर टीचर दोनों को जेल भेज दिया गया है. 

VIDEO: घोड़े पर चढ़ने पर हत्या की जाएगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com