विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

गाजियाबाद के घर से मिला दंपति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच 

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि प्रवेश लोनी के सरस्वती विहार का रहने वाला था और वह अपनी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ दिसंबर 2017 में यौन दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराने के बाद से अवसाद में था.

गाजियाबाद के घर से मिला दंपति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच 
प्रतीकात्मक चित्र
गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में मंगलवार रात को एक घर से दंपति का शव मिला है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान कंचन गुप्ता और उसके पति प्रवेश कुमार  के तौर पर हुई है. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि प्रवेश लोनी के सरस्वती विहार का रहने वाला था और वह अपनी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ दिसंबर 2017 में यौन दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराने के बाद से अवसाद में था. इस मामले में उसे चार महीने कैद में रहना पड़ा था और बाद में वह जमानत पर बाहर रिहा हुआ. उन्होंने बताया कि उनका यह मामला जिला अदालत में चल रहा था. प्रवेश को सोमवार को अदालत में पेश होना था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें: खेतों के पास बुजुर्ग का शव मिला, गोलियां मारकर की गई हत्या

प्रवेश के अदालत न पहुंचने पर उसकी मां नीतिखंड स्थित उसके घर पहुंचीं. जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला और उन्हें वहां से दुर्गंध आती महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो वहां प्रवेश का शव पंखे से लटका मिला जबकि कंचन का शव बिस्तर पर पड़ा था. पुलिस ने फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार यह मामला सुसाइड का लग रहा है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. गौरतलब है कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंका

इससे पहले पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक होटल के एक कमरे में एक दंपति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी. पुलिस ने बताया कि शाम तकरीबन पांच बजकर 25 मिनट पर उसे सूचना दी गई कि होटल में ठहरे एक दंपति अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. पुलिस होटल पहुंची और दरवाजा तोड़ा और बिस्तर पर के सुरेश नाम के एक व्यक्ति और एक महिला का शव मिला.

VIDEO: आतंकियों ने की जवान की हत्या.

पुलिस ने बताया कि दंपति कल सुबह होटल में आया था. होटल के रजिस्टर में दर्ज की गई प्रविष्टि में उन्हें पति और पत्नी के तौर पर दिखाया गया था. प्रविष्टि सुरेश के नाम पर दर्ज थी. वह केरल के अलपुझा का रहने वाला था.उन्होंने बताया कि घटनास्थल से सुरेश द्वारा कथित तौर पर क्षेत्रीय भाषा में लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com