दिल्ली में हिंट एंड रन का एक और मामला सामने आया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के केशव पुरम इलाके में कथित तौर पर एक कार ने एक स्कूटर में टक्कर मार दी. जिसके बाद स्कूटर सवार को लगभग 350 मीटर तक घसीटा. केशव पुरम पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार अपने दोपहिया वाहन से उछलकर कार पर जा गिरा, जबकि स्कूटर पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद स्कूटर सवार को कथित तौर पर 350 मीटर तक घसीटा गया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घायल शख्स को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आगे बताया कि स्कूटी पर दो लोग सवार थे, लेकिन दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. नए साल की रात कंझावला में भी स्कूटर सवार 20 वर्षीय अंजलि सिंह को कथित तौर पर एक कार से टक्कर मार दी गई थी.
टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा गया और आखिर में लड़की की मौत हो गई. ताजा मामला गुरुवार-शुक्रवार की रात का है, जब एक कार ने स्कूटी को पहले टक्कर मारी. इस हादसे में स्कूटी सवार 2 लोगों में से एक सड़क पर गिर गया. वहीं, दूसरा का सिर कार की विंडशील्ड और बोनट के बीच फंस गया. इसके बाद कार सवार उस शख्स को लेकर 350 मीटर तक घसीटते रहा. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा : भिवानी में सरकारी टीचर-पत्नी और बेटी के शव एक कमरे में मिलने से इलाके में फैली दहशत
ये भी पढ़ें : VIDEO : नोएडा में रैश ड्राइविंग करने के आरोप में कॉलेज के चार स्टूडेंट गिरफ्तार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं