बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना अंतर्गत पचरुखी चौक स्थित एक बैंक की शाखा में सोमवार को लूट के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य अपराधी जख्मी हो गए. अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी किए जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में चार अपराधी जख्मी हो गए जबकि अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हो गए. जयंतकांत ने बताया कि इस मुठभेड़ में जख्मी हुए चारों अपराधियों और घायल ग्रामीण को ईलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक अपराधी की इलाज के क्रम में मौत हो गई.
अपराधियों के बैंक लूट के इरादों पर पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश ने पानी फेर दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं