(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की घटना.
- 'फातिमा बीवी' ने चौथी बार बच्ची को जन्म दिया था.
- अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक महिला को सिर्फ इसलिए जलाकर मार डाला गया क्योंकि उसने चौथी बार बच्ची को जन्म दिया. राजरहट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'फातिमा बीवी का शव बुरी तरह जली अवस्था में राजरहट के पानापुकुर गांव में उसके ससुराल वालों के घर से शुक्रवार रात बरामद किया गया. उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दहेज न ला पाने के कारण उसके ससुराल वालों ने उसे जला कर मार डाला.'
फातिमा का निकाह 17 वर्ष पहले हुआ था और उसके ससुराल के लोग उसे इस बात के लिए प्रताड़ित करते थे कि उसने अभी तक लड़के को जन्म नहीं दिया.
यह भी पढ़ें : पत्नी पर शक हुआ तो जलाकर मार डाला, दो साल पहले ही हुई थी शादी
मृतका के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया, 'उसके ससुराल के लोग उसे अपमानित करते थे और लड़के को जन्म न दे पाने के कारण उसपर दहेज लाने का दबाव बनाते थे. जब उसने हाल ही में चौथी बच्ची को जन्म दिया तो उसे और प्रताड़ित किया जाने लगा.'
VIDEO : छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाया
रिश्तेदार ने कहा, 'हमें विश्वास है कि उसकी हत्या की गई. उसका शव जब हमें मिला तो उसका अधिकांश शरीर जल गया था और उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे.' पुलिस ने कहा कि मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फातिमा का निकाह 17 वर्ष पहले हुआ था और उसके ससुराल के लोग उसे इस बात के लिए प्रताड़ित करते थे कि उसने अभी तक लड़के को जन्म नहीं दिया.
यह भी पढ़ें : पत्नी पर शक हुआ तो जलाकर मार डाला, दो साल पहले ही हुई थी शादी
मृतका के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया, 'उसके ससुराल के लोग उसे अपमानित करते थे और लड़के को जन्म न दे पाने के कारण उसपर दहेज लाने का दबाव बनाते थे. जब उसने हाल ही में चौथी बच्ची को जन्म दिया तो उसे और प्रताड़ित किया जाने लगा.'
VIDEO : छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाया
रिश्तेदार ने कहा, 'हमें विश्वास है कि उसकी हत्या की गई. उसका शव जब हमें मिला तो उसका अधिकांश शरीर जल गया था और उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे.' पुलिस ने कहा कि मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं