प्रतीकात्मक फोटो
- आर्मी अफसर की पत्नी की गला रेतकर हत्या
- दिल्ली केंट इलाके की है घटना
- घटना के बाद इलाके में हड़कंप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली के बेहद ही संवेदनशील केंट इलाके से बेहद बेहद डरावनी खबर आई है. यहां आर्मी में मेजर के पद पर कार्यरत की पत्नी शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में ह़डकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली केंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: जमीन की लालच में दबंगों ने किसान को जिंदा जलाया, शिवराज ने कहा- 'बख्शा नहीं जाएगा'
इस घटना के करीब 4 घण्टे बाद मृतक शैलजा के मेजर पति नारायणा थाने एक मिसिंग की शिकायत लेकर पहुंचे. मामले के संबंध में डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि कातिल के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं. हम कातिल के एकदम करीब हैं.
मकदम भी साफ हो गया है, लेकिन हत्या का मकसद लूटपाट और सेक्सुअली असॉल्ट नही है. उन्होंने यह भी बताया कि
कातिल परीवार का एकदम करीबी है. 1 बजकर 28 मिनट पर इस संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. लड़की की पहचान भी हो गई है.
VIDEO: गौरी लंकेश की हत्या के पीछे किस संगठन का हाथ ?
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: जमीन की लालच में दबंगों ने किसान को जिंदा जलाया, शिवराज ने कहा- 'बख्शा नहीं जाएगा'
इस घटना के करीब 4 घण्टे बाद मृतक शैलजा के मेजर पति नारायणा थाने एक मिसिंग की शिकायत लेकर पहुंचे. मामले के संबंध में डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि कातिल के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं. हम कातिल के एकदम करीब हैं.
मकदम भी साफ हो गया है, लेकिन हत्या का मकसद लूटपाट और सेक्सुअली असॉल्ट नही है. उन्होंने यह भी बताया कि
कातिल परीवार का एकदम करीबी है. 1 बजकर 28 मिनट पर इस संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. लड़की की पहचान भी हो गई है.
VIDEO: गौरी लंकेश की हत्या के पीछे किस संगठन का हाथ ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं