दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई अंकित सक्सेना की हत्या मामले की जांच पुलिस अभी भी कर रही है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि अंकित की हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वह उसकी शादी होने से रोकना चाहते थे. पुलिस के अनुसार 1 फरवरी के दिन अंकित और उसकी महिला मित्र के बीच आखिरी बार बातचीत हुई थी. इस बातचीत में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: खेत से महिला और उसकी 5 साल की बेटी का शव बरामद, रेप की आशंका
अंकित से बात करने के बाद उसकी महिला मित्र ने रात करीब आठ बजे अपने माता-पिता को घर में बंद कर अंकित के पास जाने के लिए निकली थी. माता-पिता को घर में बंद करने के बाद अंकित की महिला मित्र ने उन्हें बताया था कि वह अंकित से शादी करने जा रही है. पुलिस के अनुसार अंकित और उसकी महिला मित्र ने टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मिलने का प्लान किया था. अंकित किसी वजह से तय समय पर मेट्रो स्टेशन नहीं पहुंच पाया था. इसी दौरान लड़की के अभिभावकों ने अपने पड़ोसियों की मदद से घर की कुंडी खुलवाई और अंकित के घर उससे मिलने चले गए. लेकिन अंकित उन्हें घर के पास के चौराहे पर ही किसी से बात करता हुआ मिल गया.
यह भी पढ़ें: फोटोग्राफर की हत्या मामले पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार से 1 करोड़ सहायता राशि देने की मांग की
लड़की के घरवालों ने अंकित के साथ मारपीट शुरू कर दी. अंकित के साथ मारपीट की जानकारी किसी जानकार ने अंकित के घरवालों को दी. वह अंकित को देखने जैसे ही चौराहे पर गए तो अंकित के साथ मारपीट कर रहे लोगों ने अंकित की मां के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान अंकित जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गया तो अचानक ही लड़की के पिता ने उसके गले पर छुरे से हमला कर दिया.
VIDEO: झूठी शान के लिए 23 साल के युवक की हत्या
घटना में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जबकि लड़की का मामा पकड़ा गया. वहीं दूसरी तरफ टैगोर गार्ड पर अंकित की महिला मित्र उसका देर तक इंतजार करती रही. इसी दौरान उसे किसी ने फोन पर पूरी घटना के बारे में बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं