(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में कथित तौर पर एक टैंकर से पानी भरने के मुद्दे पर 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स की शनिवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने दावा किया कि उसने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को पकड़ा है. मृतक की पहचान लाल बहादुर के तौर पर हुई है जो वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के एसएस नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) असलम खान ने कहा कि यह घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे सामने आई जब पानी का एक टैंकर कॉलोनी में आया था और सभी स्थानीय निवासी पानी भरने के लिए टैंकर के पास पहुंचे. लाल बहादुर के बेटे रोहित और आरोपी भी मौके पर मौजूद थे. खान ने कहा, ‘रोहित और आरोपियों के बीच पहले पानी भरने को लेकर बहस शुरू हो गई और बाद में इसने झड़प का रूप ले लिया.’
VIDEO : गौरी लंकेश हत्या मामले में पहली गिरफ्तारी, हत्यारा पकड़ा गया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : गौरी लंकेश हत्या मामले में पहली गिरफ्तारी, हत्यारा पकड़ा गया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)