विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

ज़िम्बाब्वे दौरा - अंबाती रायडू हुए चोटिल, संजू सैमसन टीम में शामिल

ज़िम्बाब्वे दौरा - अंबाती रायडू हुए चोटिल, संजू सैमसन टीम में शामिल
आईपीएल मैच में खेलते संजू सैमसन (फाइल फोटो)
मुंबई: भारत और ज़िम्बाब्वे दौरे के बाकी बचे मैचों में अंबाती रायडू नहीं खेल पाएंगे। रायडू की जगह संजू सैमसन को जिम्बाब्वे भेजा जाएगा।

दरअसल, दूसरे मैच के दौरान रायडू को चोट लग गई थी, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी कि रायडू सीरीज़ के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। सीरीज़ के बाकी बचे एक वन-डे और टी-20 मैच के लिए चयनकर्ताओं ने केरल के संजू सैमसन को मौका देने का फैसला किया है।

ग़ौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में 3 मैचों की वन-डे सीरीज़ के 2 मैच जीतकर भारतीय टीम शृंखला में पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी है। सीरीज़ के पहले मैच में रायडू ने शतकीय पारी खेली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे दौरा, अंबाती रायडू, संजू सैमसन, बीसीसीआई, भारतीय टीम श्रृंखला, अजिंक्य रहाणे, भारतीय क्रिकेट टीम, Indian Cricket Team, Indian Cricket Team Zimbabwe Tour, Ambati Rayudu, Sanju Samson, BCCI, Ajinkya Rahane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com